देहरादून: दून सिख वेलफेयर सोसायटी के स्थापना दिवस पर श्री गुरु नानक निवास,सुभाष रोड स्थित आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एस एस पी देहरादून अजय सिंह आई पी एस द्वारा शिरकत की गई व गुरु नानक इंटर कालेज महिला, दशमेश ऐकडमी, रीठा मंडी, श्री गुरु नानक बॉयज इंटर कालेज चखुवाला,सनातन धर्म उच्चत्म माध्यमिक विद्यालय, झंडा के जरूरतमंद #300_बच्चों_को_स्वेटर वितरित किये ।
एसएसपी देहरादून द्वारा दून सिख वेलफेयर सोसायटी के स्थापना दिवस पर संस्था को शुभकामनाएँ देते हुए संस्था के कार्यों को प्रसंशा की !